चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। लधौनधुरा में दो दिनी मेला संपन्न हुआ। बुधवार को सूरज की पहली किरण के साथ शोभा यात्रा लधौनधुरा मंदिर पहुंची। शिव, पार्वती और गणेश की डोला यात्रा ने लधौनधुरा मंदिर की परिक्रमा की। इससे पहले महिलाओं ने मंगलवार रात लधौनधुरा मंदिर में जागरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...