पीलीभीत, अगस्त 19 -- स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। अब तक 13 होनहारों ने दूसरे बैच के लिए दाखिला ले लिया। इसमें अखिल भारतीय कोटे से चार और राज्य कोटे से नौ छात्रों को दाखिला दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्र हमारे कल के होनहार चिकित्सक बनेंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ प्रभारी डा.विभूति गोयल ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित की जा रही है। प्रवेश प्रक्रिया नियमानुसार आगे भी जारी रहेगी। राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। कुल 13 एडमिशन एमबीबीएस में हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...