वाराणसी, मई 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के इंजन बेपटरी होने के मामले में सुपरवाइजर लेवल की चार सदस्यीय टीम घटना का कारण नहीं तलाश सकी। अब अधिकारियों की चार सदस्यीय समिति ने जांच शुरू की है। इसमें परिचालन, स्थायी पथ, लोको और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभागों के अफसर शामिल हैं। सोमवार तक इसकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है। जांच में पटरियों में गड़बड़ी, लोको पायलट की लापरवाही, इंजन की स्पीड जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बीते गुरुवार को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन रिवर्सल के दौरान कैंट स्टेशन के काशी छोर स्थित सीएमएस क्रॉसिंग पर बेपटरी हो गया था। जिससे दो घंटे तक प्लेटफार्म नम्बर एक से पांच तक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ। आधा दर्जन ट्रेनों को कैंट, काशी, वाराणसी सिटी और अन्य स्टेशनो...