अररिया, अगस्त 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। मध्य विद्यालय बलचंदा के प्रधानाध्यापक बिजेन्द्र मंडल ने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 सितंबर से 18 सितंबर तक होगी। पहले परीक्षा 10 सितंबर से शुरु होकर 15 सितंबर तक निर्धारित थी। एक से आठ तक के विद्यार्थियों का सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी मूल्यांकन होगा। परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा दस से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा एक से तीन बजे तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...