कटिहार, मार्च 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक मूल्यांकन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी। इस परीक्षा में लगभग 5 लाख छात्र शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बार कक्षा 1 और 2 के छात्रों के प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे शिक्षकों को आसानी होगी, और प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भी बनी रहेगी। इन दोनों कक्षाओं के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उनके मूल विद्यालय में ही होगी। इससे शिक्षकों को अपने ही स्कूल के छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा, जिससे बच्चों की प्रगति का सही आकलन किया जा सक...