मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के संबंध डिग्री कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत बुधवार को भी कालेजों में दाखिले हुए। पहली ओपन मेरिट के हिसाब से दाखिला का अंतिम दिन रहा। सभी डिग्री कालेजों में लगभग सीटे भरने से अब कम ही सीटे छात्रों के लिए खाली बची। खाली सीटों का भरने के लिए महाविद्यालयों ने विश्वविद्यालय को सूची भेजी है, जिसके आधार पर दूसरी ओपन मेरिट सूची कालेज में चस्पा होगी, जिसके बाद दाखिले शुरू होंगे। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कालेजों में 28 जुलाई से पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए थे। इसके बाद तीन अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले हुए, जो दो दिन में चले। इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय से जारी हुई जिसके लिए गुरुवार से तीसरी मेरिट लिस्ट कालेजों में चस्पा हुई थी और विभिन्न कोर...