नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली में गरीब लोगों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए आगामी 25 दिसंबर तक 100 अटल कैंटीन खोली जाएगी। ऐसी पहली अटल कैंटीन का शिलान्यास शुक्रवार को तिमारपुर स्थित संजय बस्ती में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए। इसलिए 100 अटल कैंटीन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग एक लाख लोगों को 5-5 रुपये में पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री आशीष सूद एवं सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार दिल्ली में वंचित वर्ग एवं मजदूरों के लिए सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अटल कैंटीन खोलने की घोषणा दिल्ली के बजट में की थी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चरणबद्ध तरीके से अटल कैंट...