आगरा, नवम्बर 8 -- एथलेटिक्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ 17 नवंबर को पहली महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन करेगा। संघ के अध्यक्ष एसवीएस राठौर ने बताया कि लीग अंडर-14 व 16 आयुवर्ग में होगी। सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि लीग में ट्रैक एंड फील्ड की कई स्पर्धाएं होंगी। संघ के उपाध्यक्ष गौरव वशिष्ठ ने बताया कि अंडर-14 आयुवर्ग में वही बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैं जिनका जन्म 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के मध्य और अंडर-16 में प्रतिभाग की इच्छुक बालिकाओं का जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के मध्य हुआ होना चाहिए। महिला एथलीटों को अपने साथ आधार कार्ड, पिछली कक्षा की मार्कशीट साथ लेकर आना अनिवार्य है। प्रतियोगिता के स्थान की जल्द घोषणा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...