बिजनौर, दिसम्बर 6 -- ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच सहारनपुर और मुरादाबाद की टीमों के बींच खेला गया। जिसमें मुरादाबाद की टीम ने सहारनपुर की टीम को नौ रन से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। अभय चौधरी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। शुक्रवार को स्टैब्स ग्राउंड में एनसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से चल रहे ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मुरादाबाद और सहारनपुर की टीमो के बीच खेला गया। जिसमें मुरादाबाद की टीम नौ रन से जीत गई। टॉस जीतकर सहारनपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुरादाबाद की टीम ने 217 रन का लक्ष्य रखा। दानिश मिर्ज़ा ने 38 गेंद में 79 रन की पारी खेली। आकिब अंसारी ने 27 गेंदों में 47 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी सहारनपुर की टीम 208 रन पर ऑल आउट हो गई। मुरादाबाद की टीम ...