भभुआ, मार्च 2 -- (पेज चार की बॉटम खबर) पहला रोजा रख अल्लाह की इबादत करते रहे अकीदतमंद मुकद्दस रमजान के शुरू होने से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के रोजेदारों में देखा गया उत्साह, ईदी में क्या लेंगे इस पर बच्चे कर रहे हैं चर्चा देश व समाज में शांति, भाईचारगी, रोगमुक्त, तरक्की की कर रहे दुआएं हाफिज-ए-कुरान के साथ लोग देर रात तक करते रहे कुरान की तिलावत भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माह-ए-रमजान रविवार से शुरू हो गया। पहला रोजा रख इबादतगुजार अल्लाह की इबादत में मशगूल हो गए। मस्जिदों व इबादतगाहों में विशेष नमाज तरावीह शुरू की। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रौनक बढ़ गई। रोशनी से जगमग रहे और देर रात तक चहल-पहल रही। अकीदतमंदों ने सेहरी व इफ्तार की सामग्री की खरीदारी की। गांव से लेकर शहर के मस्जिदों व इबादतगाहों में तरावीह पढ़ने वालों की भीड़ लगी रही। हाफिज-ए-...