बिजनौर, नवम्बर 19 -- हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बाबू कैलाश चंद मित्तल एवं इकबाल सिंह लोहिया मेमोरियल द्वितीय विवेक हॉकी टूर्नामेंट का पांच दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शुभारंभ सीओ देश दीपक सिंह, कैलाश चंद मित्तल, मोहम्मद अतहर अजान ग्रुप, विवेक कर्णवाल द्वारा किया गया। पहला मैच बिजनौर की टीम ने पेनल्टी शूट आउट से जीता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ देश दीपक सिंह द्वारा हॉकी के 100 साल पूरे होने पर हॉकी के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला। मोहम्मद अतहर पूर्व हॉकी खिलाड़ी व विवेक कर्णवाल द्वारा अपने हॉकी सोसाइटी के खिलाडियों द्वारा हॉकी के प्रयासों की सराहना की। संचालन इरफान मिर्जा ने किया। टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि गोविन्द मित्तल बीकेजी ज्वेलर्स, अनिरुद्ध, शक्ति मित्तल, हनी तोमर रहे। पहला मैच बिजनौर व गोंडा के बीच खेला गया जिस...