अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- अल्मोड़ा। जिले में पंचायती चुनाव का पर्व उत्सव के रूप में मनाया गया। एक माह की जद्दोजहद के बाद आखिरकार गुरुवार को मतगणना हुई। ब्लॉक को पहला बॉक्स खुलने से शुरू हुई हलचल देर रात तक जारी रही। जिसका सभी को इंतजार था वह घड़ी आखिरकार गुरुवार सुबह आठ बजते ही आ गई। आठ बजते ही मतदान टेलबों में मतगणना कार्मिकों के साथ प्रत्याशियों के एजेंट जमा हो गए। पहले बॉक्स खुलने के साथ प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती गईं। घंटे दर घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...