अलीगढ़, मई 12 -- फोटो... धर्म-कर्म आस्था, भक्ति और सेवा के संगम के साथ मनेगा बड़ा मंगल दिल्ली के फूलों से तैयार की गई हनुमान जी की माला महाआरती के साथ होगा विशाल भंडारे का भव्य आयोजन सुंदर कांड पाठ के साथ होंगे भजन-कीर्तन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। हनुमानजी को कलयुग का देवता कहा जाता है। सप्त चिरंजीवी में एक आज भी धरती पर मौजूद हैं। वैसे तो हनुमानजी की पूजा के लिए मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है लेकिन, ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ज्येष्ठ मास के मंगल को बड़ा मंगल माना जाता है। आज ये दिन आस्था, भक्ति और सेवा के संगम के साथ मनाया जाएगा। शहर के प्रमुख मंदिरों में तैयारियां हो चुकी हैं। मंदिरों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ भंडारे के आयोजन होंगे। अचलताल स्थित श्री गिलह...