नई दिल्ली, मई 1 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रखा हुआ है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में जिस आतंकी मॉड्यूल के होने के सबूत मिले हैं, उसी मॉड्यूल के तार 2024 में जम्मू-कश्मीर के ही गंदेरबल जिले में गैर-कश्मीरियों पर हुए एक आतंकी हमले से जुड़े हैं। इस हमले में आतंकियों ने सोनमर्ग में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे छह मजदूरों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों आतंकी हमलों को लश्कर-ए-तैयबा के द्वारा समर्थित आतंकी इकाई ने ही अंजाम दिया है। पहलगाम हमले में शामिल कई आतंकी गुर्गों ने इसके पहले सुरंग के मजदूरों पर किए हमले में भाग लिया था। 2024 में हुए इस हमले में शामिल एक आतंकवादी की पहचान जुनैद अहमद भट्ट के रूप में हुई थी। हालांकि पिछले साल दिसंबर में ही सुरक्ष बलों ने उसे एनकाउंटर में मा...