भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में होने वाले मतदान की अधिसूचना सोमवार को जारी हुई। इसी के साथ भागलपुर के सभी सात विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर विधानसभा के लिए नामांकन की व्यवस्था समाहरणालय परिसर के आसपास की गई है। समाहरणालय परिसर स्थित एडीएम ऑफिस में नाथनगर, एसडीओ कार्यालय में सदर विधानसभा और डीसीएलआर कार्यालय में सुल्तानगंज विधानसभा के लिए नामांकन पत्र लेने की व्यवस्था की गई है। सोमवार को कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। लेकिन इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच लोगों ने नाजिर रसीद कटाई है। नाथनगर के लिए जीरोमाइल अंबेडकर नगर निवासी सबौर के मुखिया जयकरण पासवान ने रसीद कटाई है। जबकि सदर के लिए चंपानगर निवासी एआईएमआईएम के तहसीन शबाब और राजेंद्र ...