धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद नारायणी चैरिटेबल की ओर से संचालित पहला कदम स्कूल के विशेष बच्चों ने लेबर कोर्ट परिसर में सोमवार को हस्तकला प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाया। इसे अवसर पर डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (केंद्रीय) धनबाद सुमित कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी केंद्रीय सर्वेश शर्मा भी मौजूद थे। बच्चों ने निर्मित डेकोरेटिव दीये, मोमबत्तियां, तोरण, बंदनवार, बास्केट एवं अन्य हस्तकला सामग्री लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। संस्था की सचिव अनीता अग्रवाल ने आग्रह किया कि इस दीपावली अपने घर को इन विशेष बच्चों द्वारा निर्मित दीपों से सजाएं ताकि उनका मनोबल बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...