सहरसा, नवम्बर 22 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के घोड़दौर पंचायतवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। पंचायतवासियों को जल्द नये साल के पहली माह में ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से खुशखबरी मिलने वाला है। चुंकी स्वास्थ्य विभाग की ओर से घोड़दौर पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से लैस आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप-केन्द्र पहलाम परिसर में बनने जा रहा है। जिसकी निर्माण हेतु शुरूआत कर दी गई है। मिली जानकारी अनुसार घोड़दौर पंचायत के स्वास्थ्य उप-केन्द्र पहलाम के प्रांगण में लगभग 39 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहलाम बनने जा रहा है। जिसमें लगभग तीन बैड की सुविधा, कुर्सी, टेबुल व पंखा सहित अन्य कई सुविधाएं शामिल रहेगी। यह सेंटर लगभग 50/40 स्क्यूवायर फीट की दूरी में बन रह...