बांका, सितम्बर 11 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित पहलानपुर गांव में हनुमान मंदिर बनाए जाने को ले दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया है। जिसमें एक पक्ष का कहना है कि सरकारी भूमि पर मंदिर की स्थापना हो रही है। वहीं दूसरे पक्षों का निजी जमीन बताया जा रहा है। इसको लेकर दो पक्षों में तनाव गहराता जा रहा है। एक पक्ष मंदिर निर्माण पर अड़े हैं तो दूसरा पक्ष मस्जिद की भूमि होने की बात कह रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच बीते चार दिनों से मामला तूल पकड़ रहा है। बुधवार को राजस्व पदाधिकारी अभय कुमार , पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित पुलिस बल पहुंचे। प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। साथ ही जमीन नापी कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए। राजस्व पदाधिकारी ने ...