मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद दि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पहलवान सिंह विश्नोई की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वह तीन बार मुरादाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे और लगातार 25 वर्षों तक सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष रहे। लगातार मजदूरों और आम लोगों के अधिकारों के अधिकारों की जंग लड़ते रहे। पहलवान सिंह विश्नोई ने 1967 में अधिवक्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की तथा केजीके कॉलेज से एलएलबी की उपाधि प्राप्त की थी। उन्होंने हमेशा अधिवक्ताओं के कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ उठाने का कार्य किया। उनकी विरासत को उनके परिवार ने आगे बढ़ाया है। उनके बेटे सुनील कुमार विश्नोई और सुशील कुमार विश्नोई अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...