वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू-रवीन्द्रपुरी मार्ग को सिक्सलेन करने के लिए मंगलवार देररात पीडब्ल्यूडी ने लंका स्थित रविदास गेट के आसपास और रामलीला मैदान स्थित अधिग्रहीत लगभग दो दर्जन दुकानें तोड़ दीं। इसमें रविदास गेट के सामने स्थित वर्षों पुरानी पहलवान लस्सी और चाची की कचौड़ी की दुकानें भी शामिल हैं। इससे पहले देर शाम से ही दुकानदारों ने दुकानें खाली करनी शुरू कर दी थीं। दुकानदारों को इसकी पूर्व सूचना दे दी गई थी। दरअसल, लगभग 350 करोड़ से 9.512 किमी लम्बी लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर से बीएचयू तक फोरलेन और इससे आगे रवीन्द्रपुरी तक सिक्सलेन सड़क का निर्माण चल रहा है। लहरतारा से भिखारीपुर तक यह परियोजना 80 फीसदी से ज्यादा पूरी हो चुकी है। कुछ ही कार्य शेष हैं। अब लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) ने बी...