नई दिल्ली, मई 30 -- ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ अदालत ने आपराधिक मानहानि का मामला खत्म कर दिया है। अदालत ने कहा कि बजरंग पुनिया ने कोच व शिकायतकर्ता नरेश दहिया से बिना शर्त माफी मांग ली है। अदालत ने इस मामले को 29 मई को बंद करने का आदेश दिया। दरअसल, इस मामले में दोनों पक्षों ने अदालत में कहा कि उन्होंने मामले को आपस में सुलझाने का फैसला किया है। इस पर अदालत ने शिकायतकर्ता नरेश दहिया के बयान दर्ज किए। उसके बाद आरोपी बजरंग पुनिया से लिखित जवाब मांगा। दोनों प्रक्रिया पूरी करने के बाद अदालत ने आदेश में कहा कि दोनों पक्षों ने आपराधिक मानहानि के इस मामले में समझौते की बात को स्वीकारा है। साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा कि मामले को पक्षकारों ने सुलझा लिया है। दहिया ने दावा किया था कि बजरंग ने अन्य पहलवानों व लोगों के साथ मिल...