नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी का चयन सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 11 से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद में आयोजित होगी। जोंटी भाटी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए गुरुवार को पंजाब के कपूरथला रेलवे सेंटर में ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें 92 किलो भार वर्ग में जोंटी भाटी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जोंटी ने सेमीफाइनल में अनिल को 11- 2 से और फाइनल में हरियाणा के अनुज को 10 - 0 से हराया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर जोंटी भाटी का चयन सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप गुजरात के अहमदाबाद शहर में 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। इस ...