बागपत, मई 23 -- लखनऊ एसटीसी स्टेडियम में हुई अंडर-23 चैंपियनशिप की ट्रायल में चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान उत्तम राणा ने 130 किग्रा.भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती जीतकर एशिया चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। पहलवान का लौटने पर एकेडमी पर स्वागत जाएगा। एसटीसी स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 22 मई को अंडर-23 एशिया चैंपियनशिप ट्रायल प्रतियोगिता में चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान उत्तम राणा ने 130 किग्रा. भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में हरियाणा के पहलवान जोगिंद्र को फाइनल में जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। उत्तम राणा होनी वाली एशिया चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधि करेगा। विजेता पहलवान उत्तम राणा का दाहा एकेडमी पर लौटने के बाद स्वागत किया जाएगा। उत्तम राणा की जीत पर खुशी जाहिर करने वालों में एकेमडी संचालक कैप्टन सुनील राणा अर...