बागपत, अप्रैल 26 -- छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में चल रही 68 वी नेशनल स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान अक्षय राणा ने 130 किग्रा.भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवान का लौटने पर एकेडमी पर स्वागत जाएगा। दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम आयोजित में 22 से 26 अप्रैल तक चली 68 वी नेशनल स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान अक्षय राणा ने 130 किग्रा.भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में दिल्ली के पहलवान वरदान को फाइनल में हरा कर स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अक्षय राणा का दाहा एकेडमी पर लौटने के बाद स्वागत किया जाएगा। स्वर्ण पदक जीतने की खुशी जाहिर करने वालों में एकेमडी संचालक कैप्टन सुनील राणा...