मऊ, नवम्बर 21 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बसियाराम अखाड़े पर शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन हुआ। इसमें दिवंगत घोसी विधायक सुधाकर सिंह को पहलवानों ने श्रद्धांजलि। दो मिनट का मौन रखकर आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। पहलवानों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं, राष्ट्रीय पहलवान और जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव ने कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्षमय रहा। वह जनता में काफी लोकप्रिय नेता रहे। अपने समय और जुबान के बहुत पक्के थे। उनकी संगठनात्मक क्षमता का कोई मुकाबला नहीं था। वह जमीन से जुड़े हुए जमीनी नेता रहे। क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय थे। जनपद की राजनीति जो लंबी लकीर खींची है उसे छोटा करना आसान नहीं है। इस दौरान पहलवान रामप्यारे, विजय, विवेक, गोलू, हरेंद्र, हिमांशु, अमित और अतुल सहित क...