एटा, अगस्त 27 -- श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के मैदान में वीर बजरंग वली धाकड़ दंगल का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जिले, प्रदेश से पहलवान पहुंचे और दांव-पेंच आजमाएं। दंगल का शुभारंभ पहलवानों ने आपस में हाथ मिलाकर किया। दंगल में हाथरस, फिरोजाबाद, सादाबाद ,आगरा, जसराना, मथुरा, मैनपुरी के अलावा कस्बा एवं क्षेत्र के पहलवानों ने भी दांव-पेंच दिखाए। दंगल की आखिरी, दूसरी कुश्ती के लिये 51 हजार रुपये का इनाम रखा गया। आखिरी कुश्ती का मुकाबला रामेश्वर पहलवान हाथरस का शमशेर पहलवान बीना नगर पंजाब के बीच हुआ जो काफी देर तक चला और अंत में बराबर में छूटा। दूसरी कुश्ती सादाबाद के श्यामवीर पहलवान, सेमरा के राजेश पहलवान के बीच हुई। यह कुश्ती भी बराबर पर छूटी। वही तीसरी कुश्ती का मुकाबला मैनपुरी के अशोक पहलवान तथा फिरोजाबाद के विक्रम पह...