दरभंगा, अक्टूबर 29 -- मनीगाछी। छठ महापर्व के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने दावों से दर्शकों को मोहत कर दिया। हजारों की भीड़ ने इस पारंपरिक खेल का न केवल आनंद लिया बल्कि पहलवानों का उत्साह भी बढ़ाया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर आरंभ कुश्ती प्रतियोगिता में दरभंगा, मधुबनी, सुपौल,बक्सर सहित कई जिलों के साथ ही नेपाल के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इनरवा नेपाल के इन्दल कुमार, कबीरबन सुपौल के शिवदत्त, मधुबनी के सुरेश, बलराम ठाकुर, कमतौल के प्रमोद यादव सहित कुल 13 पहलवानों ने बेहतर दांव-पेच के सहारे अपने प्रतिद्वंद्वी पर विजय हासिल की। वहीं, मधुबनी जिले के लौकहा के वंशीलाल यादव व नेपाल के नवल यादव, बक्सर के शमीम व सुपौल के शिवदत्त, मधुबनी के बलराम ठाकुर व लौकहा के किशोरीलाल के बीच आधे-आधे...