हमीरपुर, दिसम्बर 3 -- मुस्करा, संवाददाता। कस्बा के गुदरिया बाबा स्थान पर चल रहे मेला में दूसरे दिन भी विराट दंगल में दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कस्बा में चल रहे गुदरिया बाबा मेला में कल से दो दिवसीय विराट दंगल का आयोजन किया गया था। बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जिन्होंने पहलवानों से परिचय लेते हुए कुश्तियां शुरू कराई। दंगल में कानपुर से आए शोभित व हिमौली के मंगल की बीच हुई रोमांचक कुश्ती में हिमौली के मंगल ने कानपुर के शोभित को पटकनी दे दी। उन्नाव से आए कल्लू ने मथुरा के धर्मवीर को हराया, रवि कानपुर व हुकुम कुसमरा एवं जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी व तेलंगाना के कटप्पा के बीच हुई कुश्तियां बराबर पर छूटी। इसके अलावा बनारस प्रयागराज, कौशाम्बी, ...