फतेहपुर, सितम्बर 1 -- फतेहपुर, संवाददाता। गाजीपुर क्षेत्र के शाखा गांव में आयोजित दंगल में पहलवानों देख दर्शक दंग रह गए। ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने कमेटी के साथ दंगल की शुभारंभ किया. प्रांतीय तथा गैर जनपदों से आए हुए पहलवानों कि कमेटी के द्वारा नगद पुरस्कार देकर कुश्तियां करवाई। शिवा पहलवान मथुरा व विवेक हरियाणा के बीच सात हजार रुपए कि कुश्ती करवाई गई जिसमे शिवा मथुरा ने अपने नाम जीत हासिल की वहीं विवेक पहलवान कानपुर व उत्तम झांसी के बीच चली कुश्ती बराबरी में छुड़वाई गई। लाठी पहलवान अयोध्या व कुंभकरण पंजाब के बीच में सात हजार इनाम घोषित किया गया जिसमे लाठी पहलवान ने जीत हासिल की। वहीं मंगल पांडेय उन्नाव तथा प्रमोद जालंधर के बीच कुश्ती कराई गई जो समय के मुताबिक कुश्ती फाइनल न होने पर बराबरी में छुड़वाई गई वहीं जान कानपुर व चंदरशेखर लमेहटा...