साहिबगंज, अप्रैल 25 -- साहिबगंज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब यहां फल बाजार में भी देखने लगा है। कई प्रमुख ड्राइ फ्रूट्स के अलावा सेव आदि कश्मीर से ही यहां के बाजार में आता है। स्थानीय फल विक्रेताओं के मुताबिक कश्मीर से आने वाले कई फल व ड्राइ फ्रूट्स की कीमत में बीते तीन दिनों में 100 से 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक इजाफा हुआ है। दरअसल, यहां के फल मंडी में कोलकाता व पटना के थोक विक्रेताओं के यहां से फल व ड्राइ फ्रूट्स आता है। कोलकाता व पटना मंडी में सीधे फल कश्मीर से पहुंचता है। यहां के दुकानदार वहां से माल मंगाते हैं। पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का असर फल व ड्राइ फ्रूट्स बाजार पर दिख रहा है। सेव का सबसे बड़ा उत्पादक कश्मीर है। उधर, चार दिन पहले तक 220-240 रुपए में यहां बिकने वाला सेवा अब 260 रुपए में बिक रहा है। बादा...