शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- पहलगाव आतंकी हमले के विरोध में नगर पंचायत निगोही के व्यापारियों ने आधा दिन अपनी दुकाने बंद रखी। पहलगाव में निर्दोष लोगों की हत्या से आमजन को झकझोर दिया है, हर-गली चौराहे पर इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है। इस मामले में व्यापारियों ने आगे आते हुए बुधवार शाम को कैडल मार्च निकाला था। गुरूवार सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर के बारह बजे तक निगोही के व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी। अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि, पहलगाव में हुई आतंकी घटना की जितनी निन्दा की जाए कम है। उन्होने सरकार से इस हत्याकाण्ड के दोषी लोगों को ढूढ़कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। इस अवसर अजय गुप्ता, तस्लीम रंगरेज, मयंक वाजपेई, गुड्डू गुप्ता, अजीत कुशवाहा, विक्की देवल, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...