मथुरा, अप्रैल 24 -- चैतन्य विहार कृष्णा वाटिका स्थित गोपाल भवन में पर विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की संयुक्त शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में हुए नरसंहार पर दुख व्यक्त किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि जब तक आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हर भारतीय को चैन नहीं आएगा। यह हमारे देश की अस्मिता पर हमला है। पंडित राजकुमार शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी परस्त आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाये। राजेश पाठक व धर्मेंद गौतम व अमित गौतम ने एक स्वर में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की। अध्यक्षता कर रहे भगवान परशुराम शोभायात्रा के संयोजक पंडित आशीष गौतम चिंटू ने कहा ये हमला हमारे पूरे देश पर हमल...