नई दिल्ली, मई 1 -- - दिल्ली से श्रीनगर का एक तरफ का टिकट 42 सौ रुपये तक में उपलब्ध नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के तमाम हिस्सों से श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कम हो गई है। इस कारण दिल्ली से श्रीनगर का टिकट 4200 जबकि मुंबई से श्रीनगर का टिकट 4900 रुपये में मिल रहा है। गर्मी के मौसम में दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से श्रीनगर जाने के लिए टिकटों मारमारी रहती थी। ऐसे में दिल्ली व मुंबई से एक तरफ का टिकट 15 से 25 हजार रुपये तक पहुंच जाता था लेकिन मौजूदा वक्त में ये काफी कम हो गया है। कई फ्लाइट खाली चल रही हैं। जानकार कहते हैं कि 22 अप्रैल की रात से श्रीनगर की तरफ जाने वाले यात्री की संख्या में गिरावट आनी शुरू हुई थी। बड़ी संख्या में लोगों ने हवाई टिकट को रद्द कराकर अपनी बुकिंग धनराशि वापस ले ली। श्...