नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध घटाने के साथ ही वैश्विक मंच पर उसकी घेराबंदी भी शुरू कर दी है। भारत ने गुरुवार को विदेशी राजनयिकों को पहलगाम आतंकी हमले और उसमें पाकिस्तान की संलिप्तता से अवगत कराया है। सूत्रों के अनुसार विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस, जर्मनी समेत करीब 20 से अधिक देशों के राजनयिकों को इस बारे में जानकारी दी। इसमें जी-20 और खाड़ी के ज्यादातर देश शामिल थे। सूत्रों के अनुसार मिस्री ने राजनयिकों को निर्दोष नागरिकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के विभिन्न पहलुओं तथा आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य सहनशीलता की दृढ़ नीति से अवगत कराया। राजनयिकों को संबंधित जानकारी भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई कदमों की घोषणा के एक दिन बाद दी गई। भारत ने बु...