धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बसंत विहार के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा की। दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदनाएं प्रकट की गईं। इसके बाद दीपक जलाए। वक्ताओं ने कहा कि दुख कि इस घड़ी में दिवंगत परिवारों और उनकी शहादत के साथ खड़े हैं। पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करके क्रूरता की सभी हदें पार कर निर्मम हत्या कर इंसानियत मानवता को शर्मसार किया है। इस अमानवीय हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। ऐसे दरिंदों दहशतगर्दों के खिलाफ केंद्र सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके करारा जवाब दें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। राष्ट्र सर्वोपरि है। देश एकजुट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...