प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर आतंकियों के धर्म पूछकर निर्मम हत्या किए जाने को लेकर इलाके में काफी आक्रोश है। शनिवार को बाघराय, भिटारा, बिहार, कमासिन, सकरदहा बाजार इलाके में काफी आक्रोश रहा। सकरदहा बाजार में इलाके के व्यापारियों, जनसत्तादल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से विरोध जुलूस निकाला। हिंदूवादी नेता नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में निकला जुलूस कंकड़ पत्थर धाम, पूरे धनऊ,मददू का पुरवा, पीथीपुर होते हुए सकरदहा बाजार पहुंचा। जुलूस में हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे युवाओं ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। सकरदहा में पाकिस्तान का पुतला दहन भी किया गया। इस मौके पर रामेन्द उर्फ राहुल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, अनिरुद्ध तिवारी, चंदा सिं...