नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, व.सं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली देहात के 360 गांव के लोगों ने पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च पालम एक्सटेंशन के आंबेडकर भवन से शुरू होकर रामपाल चौक तक गया। मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इस मौके पर सोलंकी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है, देश को निर्णायक कदम उठाना होगा। उन्होंने ऐलान किया कि वे पाकिस्तान दूतावास का घेराव कर सरकार और अंतरराष्ट्रीय सम...