नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले फूंके। दिल्ली के जंतर-मंतर पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को मुक्त कराकर भारत में मिलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपने कुकर्मों का दंड भुगतने को तैयार रहे। आलोक कुमार ने कहा कि पहलगाम हमला कश्मीर के पर्यटन उद्योग को नष्ट करने का षड्यंत्र है और यह कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक कदमों की मांग की, क्योंकि पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका है। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। हरिया...