नई दिल्ली, मई 2 -- - कांग्रेस अध्यक्ष ने जाति जनगणना के फैसले के लिए राहुल गांधी को दिया श्रेय - अगर हम लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाते हैं, तो सरकार को झुकना पड़ता है नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर पहलगाम आतंकी हमले से पैदा हुई स्थिति से निपटने की कोई स्पष्ट नीति नहीं होने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर पूरे विपक्ष की तरफ से सरकार को समर्थन भी दोहराया। साथ ही उन्होंने सरकार के विपक्ष की जाति जनगणना की मांग को स्वीकार करने पर भी हैरानी जताई है। पहलगाम और जाति जनगणना के मुद्दे पर पार्टी मुख्यालय में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट नीति नहीं आई है। हालांकि, इस म...