नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी दुखी हैं और सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं। वह वहां पर रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार रात को स्वदेश लौट आएंगे। उनकी दो दिवसीय खाड़ी देश की यात्रा समाप्त कर बुधवार को घर लौटने की योजना थी। लेकिन, उसमें तत्काल बदलाव करना पड़ा। मालूम हो कि पीएम मोदी मंगलवार को ही सऊदी अरब की दो-दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे थे। यहां वह दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करने के लिए युवराज मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत करने वाले थे। शाह अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत मक्का क्षेत्र के उप-गवर्नर राजकुमार सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज और वाणिज्य मंत्री डॉ. मा...