प्रमुख संवाददात, अप्रैल 23 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को फोन कर पीड़ित परिवार की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के घर जाकर यथा स्थिति से अवगत कराने को कहा है। कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह बुधवार सुबह 10 बजे आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे। परिवार के सभी सदस्यों को ढांढस बंधाने के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी पहुंचें। डीएम ने बताया कि घटना के बाद मंगलवार देर शाम ही शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात हुई थी ...