हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग। हिंदुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के तत्वावधान में जुलू पार्क स्थित मेहता विकास मंच के भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हत्या किए गए लोगों और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय तिलकधारी सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्वर्गीय तिलकधारी सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक कुशल नेता थे जिन्होंने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शोकसभा में उपस्थित लोगों ने दोनों के चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटे...