संभल, मई 9 -- आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मल्लक शाह बाबा की दरगाह के सामने एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव खिजर गौस, मंडल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा, जिलाध्यक्ष डॉ. शहनवाज चौहान सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के परिवारों को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग भारत सरकार से की। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष नवाब साद आदिल, मण्डल महासचिव मुख्तार रशीदी, शकील, नाजिम अब्बासी, अरकान अब्बासी, हाशिम, मशकूर, आतिफ, इकराम वारसी, सैयद नाज़िर हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...