कुशीनगर, अप्रैल 26 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कुशीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए मृतकों को शहीद का दर्जा मिले। साथ ही सभी के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवजा मिले। साथ ही मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी मिले। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुशीनगर में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के परिजनों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पहलगाम हमले पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "शुभम ही नहीं बल्कि जो सभी शहीद हुए हैं, सरकार इतना ही ख्याल रखती है कि मैं क्या कह रहा हूं तो उन परिवारों को 5 करोड़ रुपये देना चाहिए। साथ ही परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी होनी चाहिए। जिस दिन ये पांच करोड़ और सरकारी नौकरी दे देंगे। उस दिन आप देखे...