भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों की हत्या के विरोध में बुधवार को बिहार बंगाली कमेटी बरारी शाखा, भासा क्रिस्टिर मिलन मेला और नेताजी सुभाष कमेटी के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त और निर्णायक कदम उठाए जाने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में तरुण घोष, अशोक चंद्र सरकार, तपस घोष, असीम पाल, शांतनु गांगुली, तपन दास, रंजीत, बाबुल अजय, भीम, मंजू और पप्पू सहित कई स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...