लखनऊ, अप्रैल 25 -- श्री बाबा नींब करौरी जी वेद विद्यालय के बटुक छात्रों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को वैदिक शांति पाठ व गीता पाठ किया। श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित वेद विद्यालय के बटुक छात्रों ने इस घटना में घायल हुए पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। पाठ के बाद दो मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दी। वेद विद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रकांत द्विवेदी, अध्यापक गोविन्द शर्मा, उमेश पाठक, श्याम शंकर द्विवेदी, शिव मूरत तिवारी, गणेश कुमार, पूनम सिंह, निष्ठा सिंह समेत छात्रों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...