मथुरा, अगस्त 7 -- प्रेमानंद महाराज के आश्रम में गुरुवार सुबह गमगीन माहौल रहा, कारण पहलगाम में आतंकी घटना में हुए एक शहीद के माता-पिता और बहू आज उनकी शरण में पहुंचे थे और जब उस दिन हुई घटना के बारे में मां और बहू ने फूट-फूटकर रोते हुए बताया तो वहां मौजूद हर एक की आंखों में आंसू आ गये। स्वयं प्रेमानंद महाराज द्रवित हो गये और शहीद के परिवार से धैर्य धारण करने को कहा। इसका वीडियो भी आश्रम की ओर से गुरुवार सुबह डाला गया। वीडियो में शुरुआत शहीद के पिता के परिचय से होती है। प्रेमानंद महाराज के शिष्य एक व्यक्ति का परिचय देते हुए बताते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले में इनके पुत्र शहीद हो गए थे। पिता का सवाल था कि कि वह धर्म और श्रेष्ठ कार्य भी करते थे फिर ईश्वर द्वारा ऐसी घटना हुई तो मन बहुत व्यथित है। इतना सुनते ही वहां सन्नाटा पसर गया। प्रेमानंद महार...