नई दिल्ली, मई 3 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद भारत को अमेरिका से लगातार समर्थन मिल रहा है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन साफ-साफ कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ये आतंकवादी पाकिस्तानी सरजमीं से संचालित होते हैं। Fox News के 'स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर' कार्यक्रम में वेंस ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस हमले का जवाब ऐसे देगा जिससे क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति न बने। हमें यह भी उम्मीद है कि पाकिस्तान भारत के साथ सहयोग करे और उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो कभी-कभी उनके इलाके से काम कर रहे होते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु श...