बोकारो, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर बधाई देने के मामले में पुलिस ने बोकारो से मो नौशाद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बुधवार को बालीडीह थाना क्षेत्र के मकदुमपुर मिल्लतनगर स्थित घर से हुई। उसपर देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, इसी मामले में रांची के सुखदेवनगर थाने में भी केस दर्ज किया गया है। रांची पुलिस भी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस की जांच में यह सामने आई है कि नौशाद दुबई में रहने वाले भाई के नाम से आवंटित सिम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाता है। इसके जरिए वह लगातार देशविरोधी पोस्ट करता था। 22 अप्रैल को उसने पहलगाम में हुए हमले के बाद एक्स पर पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की और लश्...