आगरा, अप्रैल 26 -- पहलगाम के आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की देर शाम ऐसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स अमांपुर के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारियों ने सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई मांग भी की है। रविवार शाम कस्बे में पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा भी आयोजित की गई। पदाधिकारियों ने भारत सरकार से आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग की। ऐसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने कैंडल मार्च पुराना सहावर रोड स्थित गुड़मंडी से शुरू किया। बारहद्वारी होते हुए लोग विरोध करते हुए घंटाघर पर पहुंचकर मोमबत्तियां लगाकर तथा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थ...